एयरपोर्ट पर Janhvi Kapoor के हाथ में तकिया देखकर हैरान हुए यूजर्स, कमेंट बॉक्स में पूछने लगे ऐसे सवाल
जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म मिली में नजर आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे है.
By Divya Keshri | December 1, 2022 1:45 PM
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लुक्स को लेकर फैंस का दिल जीत लेती है. स्टारकिड अक्सर स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती है. जाह्नवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान वो काफी सिंपल लुक में दिखी. उनके लुक से ज्यादा फैंस की नजरें उनके तकिये पर गया, जो एक्ट्रेस ने पकड़ा हुआ था. अब इसे लेकर यूजर्स मेजदार कमेंट कर रहे है.
जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल
जाह्नवी कपूर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाती है. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने कार से उतरती है. उन्होंने आसमानी रंग का पलाजो सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही है. उन्होंने हाथ में तकिया लिया हुआ है, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.
यूजर्स के कमेंट
वायरल हो रहे जाह्नवी कपूर के वीडियो पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, तकिये में क्या छुपाकर ले जा रही है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तकिया !!! कौन सी एयरलाइन में ट्रैवल कर रही हो? एक और यूजर ने लिखा, नया फैशन आया है, तकिया लेके जाने का. एक और यूजर ने लिखा, वो तकिया लेकर क्यों जा रही है.
इससे पहले जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपना घर दिखाती नजर आई थी. एक्ट्रेस वीडियो में कहते दिख रही है कि उनके बेडरूम के अंदर जो बाथरूम है, उसमें लॉक नहीं है. अपने बाथरूम के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस कहती है, मेरे कमरे के बाथरूम में दरवाजे पर ताला नहीं है. मुझे याद है कि मां ने लॉक लगाने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी. मुझे अपने बाथरूम पर ताला लगाने की परमिशन नहीं थी.
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म मिली में नजर आई थी. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही टॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. खबर है कि वो बुच्ची बाबू सना के आगामी फिल्म में काम करेगी, जिसमें राम राम चरण मुख्य भूमिका में है. हालांकि, मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.