VIDEO: कभी फूलों तो कभी पानी को निहारते दिखी Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस बोल पड़े- बिजली

जाह्नवी कपूर ने अपनी नयी फोटो शेयर की हैं. तसवीरों में वो अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर जंगल पर घूमतू दिख रही है. उनकी फोटोज पर फैंस जमकर लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 12:19 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फैंस को अपनी तसवीरों क जरिए अपडेट देने से पीछे नहीं हटती. कुछ समय पहले जाह्नवी ने समन्दर में मस्ती करते हुए फोटोज पोस्ट की थी. इस बार एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ जंगल में घूमती नजर आई. इन फोटोज पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है.

जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में एक्ट्रेस व्हाइट क्रॉप टॉप और ग्रीन कलर के शार्ट्स में नजर आ रही है. अपनी दोस्तों के साथ वो जंगल में घूम रही है. फूलों के बीच तो कभी पानी को निहारते हुए जाह्नवी की ये तसवीरें बेहद खूबसूरत हैं. घास पर बैठकर एक्ट्रेस कुछ सोचते हुए भी नजर आ रही है.

उनके आस- पास का बैकग्राउंड भी काफी हरा-भरा दिख रहा है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो पानी में तैरती दिख रही है. गीले बाल में वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही. इन्हें शेयर कर वो कैप्शन में फ्रेंच भाषा में लिखती है, ‘les fleurs du mal.’ अबतक फोटोज पर 913, 801 लाइक्स आ चुके है.

Also Read: आमिर खान की बेटी Ira Khan को इस वजह से होती है शर्मिंदगी, स्टारकिड ने लेटेस्ट वीडियो में किया खुलासा

तसवीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, भगवान मुझे जंगल की घास बना दो. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, किलर. एक यूजर ने लिखा, बिजली. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी सुन्दर सी परी. कई यूजर्स ने फोटोज पर हार्ट इमोजी भी बनाया.

कुछ समय पहले जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी. वीडियो में उनसे एक फैन सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है, जिसे वो मना कर देती है. एक्ट्रेस इस वजह से मना करती है क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना होता. हालांकि बाद में वो मान जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version