Jannat Zubair: 23 साल की एक्ट्रेस ने इस मामले में बॉलीवुड के बादशाह को दी मात, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स…

Jannat Zubair: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में मात दे दी है. एक्ट्रेस के एसआरके से 2 मिलियन अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं.

By Sheetal Choubey | January 22, 2025 11:06 AM
an image

Jannat Zubair: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के चाहने वालो की देश ही नहीं, विदेश में भी कोई कमी नहीं है. लाखों-करोड़ो के दिलों पर राज करने वाले एक्टर की एक झलक के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और फैन फॉलोइंग के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं, लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में मात दे दिया है. आइए बताते हैं सबकुछ.

जन्नत और शाहरुख के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के किंग खान को मात देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग डिजिटल क्रिएटर्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है. शाहरुख खान और जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर एक नजर डालें तो शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 47.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तो वहीं, जन्नत जुबैर रहमानी के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसका मतलब है कि एक्ट्रेस के एसआरके से 2 मिलियन अधिक फॉलोअर्स हैं.

कौन है जन्नत जुबैर?

जन्नत जुबैर का पूरा नाम रहमानी 23 साल की हैं. वह पेशे से एक पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ जैसे शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट और खूबसूरती के लिए काफी पसंद की जाती हैं. जन्नत ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के पहले सीजन में दिखाई पड़ी थीं. इसके अलावा वह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में वह एक स्टूडेंट का किरदार निभा रही थीं.

यह भी पढ़े: Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक आदत बन…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version