Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान ने तोड़ा गदर 2-पठान का रिकॉर्ड, जानें टोटल कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हर दिन कई रिकॉर्ड को तोड़ रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 350 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच रही है. इसने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

By Ashish Lata | April 17, 2024 3:43 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. मूवी को फैंस के साथ-साथ दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला. फिल्म हर दिन कुछ न कुछ नया कर रही है. एटली द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर ने एक सप्ताह के भीतर दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. इस फिल्म ने हिंदी मूल की फिल्म के लगभग सभी शुरुआती रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने पठान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. ‘जवान’ टोरेंट वेबसाइट्स, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ पर एचडी डाउनलोड में ऑनलाइन लीक हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version