‘फौजी’ से बॉलीवुड का किंग खान कैसे बना दिल्ली का छोरा, ऐसी रही फिल्मी सफर की शुरुआत

मेगास्टार किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्डे्स तोड़ रही है. फिल्म ने 2 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि किंग खान को ये मुकाम हासिल करने में काफी मेहनत करनी पड़ी. आइय़े जानते हैं दिल्ली का छोरा कैसे बी-टाउन का बादशाह बन गया.

By Ashish Lata | April 17, 2024 4:16 PM
an image

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड पिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. मूवी ने 2 दिनों के भीतर ही 150 करोड़ की कमाई कर ली. जहां आज पूरी दुनिया में शाहरुख खान के करोड़ों फैंस है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब किंग खान ने काफी मेहनत की. शाहरुख खान ने मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘फौजी’ से की थी. उन्होंने भारतीय सेना पर आधारित शो में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई. इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बनाने के बाद, शाहरुख खान ने 2007 में मेगा क्विज़ शो, कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी की. इसके बाद वो क्विज़ आधारित टीवी शो क्या आप पांचवी पास से तेज़ हैं? के होस्ट बने. इसके बाद उन्हें राजू बन गया जेंटलमैन और चमत्कार जैसी फिल्में मिलीं. 1993 में उन्होंने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने दो नकारात्मक भूमिकाएं चुनीं – डर और बाजीगर. इन दो फिल्में उनकी जिंदगी बदल दी. इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है और कई अन्य परियोजनाओं के साथ इतिहास रच दिया. जिसने उन्हें बॉलीवुड के किंग का टैग दिलाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version