Jawan के लिए शाहरुख खान ने वसूली इतनी मोटी रकम! विजय सेतुपति से बेहद कम है नयनतारा की फीस
शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में इतनी बड़ी और शानदार स्टारकास्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है. चलिए बताते है आपको शाहरुख-नयनतारा ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली.
By Divya Keshri | July 13, 2023 6:23 AM
Jawan Starcast Fees: शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी बेताब है. किंग खान के अलग-अलग लुक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. कहा जा रहा है कि इसमें एक्टर डबल रोल में नजर आएंगे. जबकि नयनतारा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में दिखेंगे. स्टारकास्ट के फीस का खुलासा हो गया है, जो आपको हम बताने जा रहे है.
जवान के लिए शाहरुख खान को मिली कितनी रकम?
शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में इतनी बड़ी और शानदार स्टारकास्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है. दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में छा गई. पठान के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है, जो इस साल रिलीज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली. कुछ रिपोर्ट्स में उनकी फीस 40 करोड़ बताई जा रही है. सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है.
नयनतारा-विजय सेतुपति की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्म के लिए 8-11 करोड़ रुपये की फीस ली है. जबकि प्रियामणि ने दो करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है. फिल्म में खतरनाक विलेन के किरदार में विजय सेतुपति नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि उन्होंने 21 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है. सुनील ग्रोवर भी प्रिव्यू में नजर आए है. उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने 75 लाख रुपये लिए है. हालांकि दीपिका पादुकोण की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म जवान का बजट 220 करोड़ रुपये है. अब केआरके ने एक ट्वीट कर बताया कि ओपनिंग डे पर ये कितना का कलेक्शन करेगी. केआरके ने ट्वीट में लिखा, जवान का ट्रेलर देखा! ये ट्रेलर इस बात का सबूत है कि फिल्म जवान काफी बड़ी और 100 फीसदी साउथ स्टाइल से भरपूर होने वाली है. फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा वीएफएक्स होगा. इसलिए #SRK 30 साल का लौंडा लग रहा है. निर्देशक एटली ने दक्षिण की तरह एक मसाला फिल्म बनाई है. फिल्म को 50 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी.