Jaya Bachchan Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं जया बच्चन, जीत चुकी हैं 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड
Jaya Bachchan Net Worth: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन वह अक्सर कई इवेंट्स में नजर आती हैं. एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय हैं. आइए, आज आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | April 7, 2025 12:05 PM
Jaya Bachchan Net Worth: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. जया ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी. उन्होंने 1960 के दशक में अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन 1971 में आई फिल्म गुड्डी से उन्हें खास पहचान मिली. एक्ट्रेस ने अभिमान, मिली, चुपके चुपके, कोरा कागज़ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है.सिर्फ फिल्मों तक सीमित ना रहकर, एक्ट्रेस ने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. हालांकि वह अब फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन साल 2023 में वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. चलिए आज आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
जया बच्चन की नेट वर्थ
कई मीडिया रिपोर्टों की मानें तो, जया बच्चन और उनके पति और एक्टर अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये है. साल 2022-23 के लिए उन्होंने अपनी टोटल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपये बताई थी. बिग बी की उसी साल कुल संपत्ति कथित तौर पर 273 करोड़ रुपये थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल की की संयुक्त चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है. जबकि अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का बैंक बैलेंस 10,11,33,172 रुपये है, जबकि बिग बी का 120,45,62,083 रुपये है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिली एक्ट्रेस के पास 40.97 करोड़ रुपये के गहने है. साथ ही 9.82 लाख रुपये की कार है. एक्टर के पास 16 गाड़ियां हैं और 54.77 करोड़ रुपये के गहने है.
अमिताभ बच्चन से पहली बार कब मिली थी जया बच्चन
अमिताभ बच्चन से पहली बार जया बच्चन फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर साल 1970 में मिली थी. उस समय बिग बी अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. जया और बिग बी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हैं, जिसमें ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’ और ‘शोले’, ‘जंजीर’ शामिल है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. एक्ट्रेस ने 47 फिल्मों में काम किया है और 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा किया गया हैं.