Jigra: ‘इक कुड़ी’ के बाद ‘चल कुड़ीए’ के लिए साथ आए दिलजीत-आलिया भट्ट, फिल्म के पहले ट्रैक का टीजर रिलीज

Jigra फिल्म के पहले ट्रैक का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें 8 साल बाद दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे. इस ट्रैक का टाइटल चल कुड़िए है. इससे पहले वह उड़ता पंजाब के गाने इक कुड़ी में साथ दिखें थे.

By Sheetal Choubey | September 15, 2024 3:56 PM
an image

Jigra: आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के 8 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की थी. अब आलिया ने फिल्म का पहला ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल ‘चल कुड़िए’ है. यानी अब आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ इक कुड़ी के बाद चल कुड़िए के लिए एक साथ नजर आएंगे.

जिगरा के पहले ट्रैक का टीजर

जिगरा के इस पहले ट्रैक के टीजर को देखकर लगता है कि यह गाना फिल्म के आलिया भट्ट के किरदार सत्या के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए दिए जाने वाले हिम्मत पर आधारित है. इस टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा कि, “यह जल्द ही आपका होगा. #चल कुड़िए.

Also Read: Jigra: उड़ता पंजाब के 8 साल बाद आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, फैंस ने कहा ‘पंजाबी आ गए ओए’

जिगरा फिल्म के बारे में

जिगरा आलिया भट्ट की पहली एक्शन फिल्म है, जिसे एलकार फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है. फिल्म आलिया भट्ट का किरदार सत्या का है, जिसके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं, उसके पास सिर्फ उसका भाई है, जिसकी रक्षा करने के लिए वह हर मुश्किलों का सामना करने को तैयार है. फिल्म में सत्या के भाई का किरदार वेदंग रैना निभा रहे हैं. जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: Jigra Teaser: फिल्म का टीजर देख कर भी मिस कर दी होंगी ये 4 बड़ी डेटेल्स,जो बना सकती हैं फिल्म को बड़ी ब्लाकबस्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version