सलमान खान ने जूही चावला के पिता से मांगा था उनका हाथ
दरअसल, सलमान खान का एक थोब्रैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में जूही के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, जूही बहुत स्वीट और बहुत प्यारी हैं. मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया. पता नहीं क्या चाहिए था उनको? शायद मैं उनकी बेटी के लायक नहीं था’.
जूही चावला का आया जवाब
जूही चावला ने सालों बाद इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. जूही ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी तो सलमान ‘द सलमान’ नहीं थे जो आज हैं. एक फिल्म मेरे पास आई थी जिसमें वो लीड एक्टर थे. मैं उस समय किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी – उसे नहीं, आमिर या इंडस्ट्री में किसी और को नहीं. कुछ कारणवश वो फिल्म नहीं कर पाई. आज भी सलमान उन्हें यह याद दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते कि उन्होंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की.
Also Read: Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल के पास जब सिर्फ थे 7 हजार रुपये, ये लोग आए थे मदद के लिए आगे और फिर…
फिल्म दीवाना मस्ताना में कैमियो रोल था सलमान खान का
जूही चावला ने ये भी कहा की भले ही उन्होंने सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं कि, लेकिन दोनों ने साथ में कई स्टेज शो किया है. इसके अलावा सलमान का फिल्म दीवाना मस्ताना में कैमियो रोल था. वहीं, एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read: महिमा चौधरी ने कीकू शारदा की कमाई को लेकर खोला राज, कपिल शर्मा जानकर हुए हैरान!