Maa में अपने किरदार अंबिका पर Kajol ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बहुत चैलेंजिंग…

Maa: काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को रिलीज हो रही है, जो अजय देवगन के शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है. ऐसे में जानिए कैसे बनी ये फिल्म हॉरर और क्यों अंबिका का रोल काजोल के लिए बना चैलेंज.

By Sheetal Choubey | July 10, 2025 10:52 AM
an image

Maa: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल अब हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘मां’ के जरिए अजय देवगन के ‘शैतान यूनिवर्स’ में कदम रख रही हैं. यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को प्रोड्यूस किया है अजय देवगन ने और इसके निर्देशक हैं विशाल फुरिया, जिन्होंने पहले भी दमदार हॉरर कंटेंट दिया है. हाल ही में NDTV को दिए गए इंटरव्यू में काजोल ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं. साथ ही अपने किरदार को लेकर भी बातें की.

पहले से थी शैतान यूनिवर्स का हिस्सा: काजोल

जब काजोल से पूछा गया कि ‘शैतान यूनिवर्स’ में उनकी एंट्री कैसे हुई, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं तो उनके यूनिवर्स में पहले से ही थी. पहले शैतान मैं थी…एक्चुअली हम जब ये फिल्म बना रहे थे तो हमें लगा कि हम एक्चुअली एक थ्रिलर बना रहे हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी काली मां और रक्तबीज की कहानी है. जब स्क्रिप्ट बनी तो हमें लगा कि नहीं ये किरदार इतने बड़े बन गए हैं. ये सिचुएशन इतनी बड़ी बन गई है कि इन्हें एक बड़े मंच की जरूरत है और इसीलिए ये हॉरर टैग अटैच हुआ. इसीलिए हमने सोचा कि ये जो दुनिया हम क्रिएट कर रहे हैं वी शुड अटैच इट टू शैतान एज वेल.”

अंबिका का किरदार निभाना था बेहद चुनौतीपूर्ण

काजोल फिल्म में ‘अंबिका’ नाम की एक महिला का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का इमोशनल और स्पिरिचुअल सेंटर है. इस किरदार को निभाना उनके लिए आसान नहीं था.

उन्होंने कहा, “एक्चुअली चैलेंजिंग था बहुत चैलेंजिंग था. मेरी और विशाल की सेट पर इसे लेकर खूब बातें होती थीं क्योंकि हॉरर फिल्म की एक पिच होती है. एक सुर होता है हॉरर फिल्म का और मुझे हमेशा लगता था कि सीन को ऐसे प्ले करना चाहिए या यू नो वैसे प्ले करना चाहिए. विशाल के साथ हमेशा विशाल यही डिस्कशन होती थी. उनके साथ बैकग्राउंड से लेकर हर विषय पर बात होती. सो तो मुझे भरोसा करना था कि उनको पता है वो क्या कर रहे हैं और ही रियली नोस व्हाट ही इज डूइंग.”

यह भी पढ़े: Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? कमाई ने किया साफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version