Kalki 2898 AD 2 कब आएगी सिनेमाघरों में? डायरेक्टर Nag Ashwin ने किया बड़ा रिवील

Kalki 2898 AD 2: डायरेक्टर नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 एडी' की बम्पर सफलता के बाद इसके सीक्वल की रिलीज डेट पर एक बड़ा और मजेदार अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर कबतक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

By Sheetal Choubey | April 23, 2025 1:11 PM
an image

Kalki 2898 AD 2 Release Date: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर हिस्टोरिकल फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. नाग अश्विन की ओर से निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुई. इस फिल्म को साउथ से लेकर हिंदी पट्टी तक दर्शकों ने बंपर प्यार दिया. कुछ वक्त पहले फिल्म के सीक्वल का ऐलान हो चुका है और अब इस पर तैयारियां भी तेज हैं. इस बीच नाग अश्विन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म को लेकर अपडेट साझा की है. उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर कब ‘कल्कि 2898 एडी 2’ रिलीज होगी.

कब आएगी ‘कल्कि 2898 एडी 2’?

निर्देशक नाग अश्विन इस वक्त ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की तैयारियों में बीजी हैं. फिल्म का प्रोडक्शन फिलहाल शुरू नहीं हुआ है क्योंकि इसके लीड एक्टर प्रभास इन दिनों दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच हालिया इवेंट में नाग अश्विन ने सीक्वल के रिलीज डेट को लेकर सवाल का जवाब दिया है, जो कि काफी मजेदार है. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार पूछे जाने पर मैंने कहा था कि ‘कल्कि 2898 एडी’ तीन-चार ग्रहों के एक साथ आने पर रिलीज होगी. अब मैं इसका सीक्वल सात-आठ ग्रहों के एक साथ आने पर रिलीज कर सकता हूं’.

आलिया के साथ नए प्रोजेक्ट की चर्चा तेज

नाग अश्विन को लेकर यह भी खबरें हैं कि वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इसपर उनके या एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब बात करें ‘कल्कि 2898 एडी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 646.31 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 1042.25 करोड़ रुपये रही.

यह भी पढ़े: Kangana Ranaut ने सलमान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये क्या रोल दिया…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version