Kalki 2898 AD Box Office Collection: साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म FLOP हुई या HIT, यहां जानें अब तक का कलेक्शन
साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. अबतक कितनी कमाई हो चुकी है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | July 5, 2024 10:23 AM
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 8: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की गई. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ ने साबित कर दिया मूवी ब्लॉकबस्टर है. रिलीज के 8 दिनों में ही इसने कमाल कर दिया. आपको बताते हैं दुनिया भर में और घरेलु बॉक्स ऑफिस पर मूवी की टोटल कमाई अबतक कितनी हुई है.
कल्कि 2898 AD का बॉक्स ऑफिस पर तहलका
साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD को फिलहाल IMDb पर 8/10 रेटिंग मिली है. यह 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने भारत में सभी भाषाओं में अबतक 414.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. तेलुगु भाषा में- 212 करोड़ रुपये हिंदी भाषा में- 162.8 करोड़ रुपये तमिल भाषा में- 23 करोड़ रुपये कन्नड़ भाषा में- 2.8 करोड़ रुपये मलयालम भाषा में- 14.1 करोड़ रुपये सभी भाषाओं में- 414.75 करोड़ रुपये
दुनियाभर में 800 करोड़ कमाने की ओर पहुंच रही कल्कि
‘कल्कि 2898 एडी‘ का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है. 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी फिल्म दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ये किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, अगर ऐसा हो जाता है तो. वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म में एसएस राजामौली, विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर द्वारा कैमियो रोल निभाने पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. फैंस उनके सीन भी शेयर कर रहे हैं.