Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत के पिता क्यों रहे थे सालों तक उनसे नाराज, नहीं की थी बात, जानें पूरा किस्सा

Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी. उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने.

By Divya Keshri | March 23, 2024 4:46 PM
feature

Kangana Ranaut Birthday: आज बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का 37वां जन्मदिन है. क्वीन कंगना बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज, एक्टिंग स्किल्स या फिर पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है.

कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन है, जो हमेशा से अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने चाहते थे. उन्होंने कंगना का एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में कराया था, जहां वो मेडिकल की पढ़ाई कर सके.

स्कूल में कंगना रनौत को मेडिकल की पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं आता था. उन्हें किताबों से ज्यादा रैंप पर चलना पसंद था. चाहे वो स्कूल का फेयरवेल हो या फ्रेशर कंगना हर फंक्शन की जान थी.

कंगना को मॉडलिंग बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था और वो हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गई थी. जब इस बात की भनक उनके पिता अमरदीप को लगी, तो उन्होंने कंगना की पिटाई की थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना 16 साल के उम्र में ही घर से भाग गई थी. ताकि वो फिल्मों में काम कर सके. इस वजह से उनके पिता ने उनसे कई सालों तक बात नहीं की थी.

कंगना ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अपने पिता से एक्टिंग में अपना करियर बनाने की बात की थी, तो उनके पिता उनसे काफी नाराज हुए थे. यहां तक कि उन्हें घर से बाहर निकलने को कह दिया था.

कंगना घर से बिना पैसे लिए ही भाग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब उनकी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ उनके दादाजी ने देखी, तो वो बहुत नाराज हुए थे और अपने नाम से सरनेम हटाने को कह दिया था.

कंगना रनौत अब एक सफल अभिनेत्री है. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के साथ-साथ घरवालों का दिल भी जीत लिया. अक्सर वो अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती है.

कंगना ने ‘फैशन’, ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘मणिकर्णिका’, ‘क्वीन’ जैसी बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है.

Kangana Ranaut Birthday: इस फिल्म ने कंगना रनौत को बनाया बॉलीवुड की क्वीन, अभिनेत्री के बारे में ये बातें शायद की जानते होंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version