Kangana Ranaut ने सलमान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये क्या रोल दिया…
Kangana Ranaut ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'सुलतान' को ठुकराने पर तोड़ी चुप्पी है. साथ ही उन्होंने भाईजान संग अपने रिश्ते पर भी बात की है.
By Sheetal Choubey | April 23, 2025 10:53 AM
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहती हैं. कभी कोई मूवी तो कभी कोई सेलेब, उनके बयान के चर्चे पुरे इंडस्ट्री में हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया, जो बॉक्स ऑफिस पर गदर काट गईं. इनमें सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुलतान’ शामिल हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस का एक पुराने इंटरव्यू से एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इन दोनों फिल्मों को रिजेक्ट करने पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने भाईजान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की है.
कंगना रनौत ने क्यों रिजेक्ट की बजरंगी भाईजान और सुल्तान?
कंगना रनौत साल 2024 में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान में एक रोल ऑफर किया, मैंने सोचा ये क्या रोल दिया है? फिर उन्होंने मुझे सुल्तान के लिए अप्रोच किया. मैंने उसे भी एक्सेप्ट नहीं किया. उन्होंने कहा ‘अब मैं तुम्हें और क्या ऑफर करूं?” बता दें कि उनके बाद ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर खान और ‘सुल्तान’ में अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया था. वहीं, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट भी साबित हुईं थीं.
कैसा है कंगना का सलमान खान के साथ बॉन्ड?
कंगना ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के बीच इस बात का खुलासा किया था कि सलमान खान के साथ वह कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उन्होंने कहा, “सलमान बहुत दयालु हैं. वह मुझसे बात करते रहते हैं. वह इमरजेंसी देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं. हमारा एक कॉमन फ्रेंड है, उसने उन्हें भेजा और कहा कि ‘तुम जाकर देखो कि उसने कौन सी फिल्म बनाई है’. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘यह एक अच्छी फिल्म है’. मैंने कहा, ‘तो तुम्हें ख़बर है, लेकिन तुमने इसे खुद नहीं देखा है.’ इस तरह की बॉन्डिंग हम शेयर करते हैं.”