Kanguva ने इस मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ को छोड़ा पीछे, ‘फायर’ सॉन्ग देख फैंस बोले- आग है आग
साउथस्टार सूर्या के जन्मदिन पर फिल्म कंगुवा का पहला सॉन्ग 'फायर' रिलीज हो गया है. गाने पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं. फिल्म इसी साल अक्टूबर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
By Divya Keshri | July 23, 2024 1:36 PM
Kanguva Fire Song Release: साउथ स्टार सूर्या आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सूर्या ने अपने बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट दिया है. उनकी मच अवेटेड फिल्म कंगुवा का पहला सॉन्ग ‘फायर’ रिलीज हो गया है. गाना काफी जबरदस्त है और इसे फैंस पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग के पावरफुल बिट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगी. इसपर दर्शकों के रिएक्शन भी आने लगे हैं. इस मूवी से बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं.
‘फायर’ सॉन्ग पर आ रहे यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन
‘फायर’ सॉन्ग को मेकर्स आग के तूफान और शेर की दहाड़ का मिश्रण बता रहे हैं. फिल्म में ये सूर्या के दमदार और इंटेंस रोल को दर्शाएगा. सॉन्ग पर यूजर्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक तमिल गाने के लिए क्रेजी भरा हिंदी डब. किसी भी हालिया हिंदी डब गाने से ज्यादा प्रभावशाली. एक यूजर ने लिखा, वाइब्स ओरिजिनल गाने से मेल खा रहे. एक यूजर ने लिखा, बी प्राक सर की आवाज, यार आग है आग. एक यूजर ने लिखा, लग रहा है कंगुवा कोई फाइट जीत के आया है या अब सेलिब्रेशन हो रहा है.
‘कंगुवा’ के रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसका बजट 350 करोड़ रुपए है और इस मामले में ये सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा‘ और ‘सिंघम’ से आगे निकल गई है. फिल्म की शूटिंग सात देशों और भारत के अलग-अलग जगहों में की गई है, ताकि प्रीहिस्टोरिक एरा का फील आए. इसमें एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि सूर्या की मूवी में विजुअल्स पर भी बहुत काम किया गया है. हाल ही में सुनने में आया था कि फिल्म में एक वॉर सीन है, जिसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार ने काम किया है. मूवी 10 अक्टूबर, 2024 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.