Kanguva Release Update: सूर्या की आवाज के लिए AI का होगा इस्तेमाल, रिलीज से पहले जान लें फिल्म से जुड़ी ये 5 बातें

फिल्म कंगुवा के रिलीज होने में करीब एक महीने ही बच गया है. सूर्या, बॉबी देओल स्टारर मूवी 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी से बॉबी तमिल सिनेमा में कदम रख रहे हैं.

By Divya Keshri | October 15, 2024 8:30 AM
an image

Kanguva Release Update: सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म कंगुवा एक एक्शन ड्रामा है, जिसका फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म कंगुवा का प्रीमियर 14 नवंबर, 2024 को होने वाला है. ‘कंगुवा’ एक आदिवासी योद्धा की कहानी बताती है, जिसमें बॉबी देओल और सूर्या आमने- सामने दिखेंगे. इसमें दिशा पटानी भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसे फैंस को जरूर जानना चाहिए.

कांगुवा में सूर्या की आवाज के लिए AI का होगा इस्तेमाल

फिल्म कंगुवा दुनिया भर में 3500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. साथ ही इसे आठ भाषाओं- तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, तमिल, मलयालम, स्पेनिश में डब किया जाएगा, ताकि हर भाषा के दर्शक इसे देखकर एंजॉय कर पाएं. फिल्म के 3डी रूपांतरण का काम लगभग पूरा हो गया है. मूवी को आईमैक्स में रिलीज नहीं किया जाएगा और इसे 3डी में ही रिलीज किया जाएगा. वहीं, ‘कांगुवा’ में सूर्या की आवाज में एक नयापन दिखेगा. मेकर्स सूर्या की आवाज को हर भाषा में बनाने के लिए एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे.

‘कांगुवा’ में विलेन बनेंगे बॉबी देओल

बॉबी देओल ‘कांगुवा‘ में विलेन उधिरन के किरदार में दिखेंगे. खलनायक की भूमिका में उन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. बॉबी और दिशा पटानी इस मूवी से कमिल फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. मूवी में सूर्या, बॉबी के अलावा दर्शक जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नट्टी नटराजन, केएस रविकुमार को देख पाएंगे. वहीं, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बातचीत में, निर्माता केई ग्नानवेल राजा ने बताया कि इसके ऑडियो लॉन्च में प्रभास और दिग्गज एक्टर रजनीकांत को शामिल होने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. प्रभास और सूर्या को एक साथ एक ही स्टेज पर देखकर फैंस काफी रोमांचित हो जाएंगे. फिलहाल ऑडियो लॉन्च की तारीख और जगह के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.

Also Read- ना सनी देओल ना बॉबी देओल, इस एक्टर के बारे में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने लिखा- मालिक का हमेशा एहसानमंद हूं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version