Kannappa: अक्षय कुमार ने फिल्म में विष्णु मांचू संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 7 मिनट के सीन को 2 घंटे तक…

Kannappa: विष्णु मांचू स्टारर और अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल की ओर से कैमियो वाली फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खिलाड़ी कुमार ने पौराणिक फंतासी थ्रिलर में विष्णु मांचू संग काम करने पर बात की.

By Ashish Lata | June 18, 2025 2:05 PM
an image

Kannappa: विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधु स्टारर कन्नप्पा अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह पौराणिक फंतासी थ्रिलर हिंदू धर्म में भगवान शिव के एक समर्पित भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है. इसमें कई स्टार कैमियो भी हैं, जिसमें भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार, किराता के रूप में मोहनलाल, रुद्र के रूप में प्रभास और देवी पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल है. अब हाउसफुल 5 एक्टर ने मूवली में विष्णु संग काम करने पर बात की है.

कन्नप्पा में विष्णु मांचू संग काम करने पर क्या बोले अक्षय कुमार

अक्षय ने आईएएनएस संग बात करते हुए बताया, “मैंने विष्णु को मल्टीटास्किंग करते हुए देखा है, न सिर्फ एक्शन अवतार में बल्कि मुख्य भूमिका और फिल्म की आत्मा में पूरी तरह डूबे हुए व्यक्ति के रूप में भी. वह एक्टिंग कर रहे थे, सेट पर चीजों का समन्वय कर रहे थे और जरूरत पड़ने पर बैकग्राउंड और प्रॉप्स की मदद करने के लिए भी आगे आ रहे थे. कई बार, वह एक आर्ट डायरेक्टर की तरह भी लगते हैं. वह बहुत ही व्यावहारिक हैं.”

विष्णु ने कन्नप्पा को दिल से जिया है

विष्णु के प्यार को बताते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा, “एक स्पेशल सीन था, स्क्रीन पर मुश्किल से छह या सात मिनट का, लेकिन उन्होंने मुझे इसे विस्तार से समझाने में लगभग दो घंटे बिताए. मैं इसे पहले ही समझ गया था, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे, क्योंकि वह इतने सीन के साथ जुड़ चुके थे. आपने शायद ही कभी किसी अभिनेता को इतनी ऊर्जा और दिल से खुद को किसी भूमिका में डालते देखा हो. उन्होंने सही मायने में कन्नप्पा को जिया और सांस ली है.”

रजनीकांत को भी पसंद आई कन्नप्पा

इससे पहले, सुपरस्टार रजनीकांत ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विष्णु मांचू की ड्रामा देखी. फिल्म से प्रभावित होकर, रजनीकांत ने अभिनेता को कसकर गले लगाया और यहां तक ​​​​कि उन्हें बताया कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है. विष्णु मांचू ने लिखा, “@rajinikanth अंकल ने #कन्नप्पा देखी। फिल्म के बाद, उन्होंने मुझे कसकर गले लगाया. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें #कन्नप्पा बहुत पसंद है. मैं एक अभिनेता के रूप में उन्हें गले लगने के लिए 22 साल से इंतजार कर रहा हूं!!!”

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफएयर होने से पहले शो में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानकर लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version