Kannappa Box Office Collection Day 2: विष्णु मांचू की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, दूसरे दिन की कमाई ने चौंकाया

Kannappa Box Office Collection Day 2: विष्णु मांचू की ओर से निर्देशित पौराणिक भक्ति तेलुगु फिल्म 27 जून को पूरे देश में सिल्वर स्क्रीन पर आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसने काजोल की माँ के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया. आइये जानते हैं दूसरे दिन कन्नप्पा की कितनी कमाई रही.

By Ashish Lata | June 28, 2025 4:34 PM
an image

Kannappa Box Office Collection Day 2: विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित और अभिनेता मोहन बाबू की ओर से निर्मित फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर काजोल स्टारर मां से हुई. मूवी की कहानी एक निडर आदिवासी योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भगवान शिव के प्रति अटूट भक्ति उसका भाग्य बदल देती है. आइये जानते हैं स्टार स्टडेड फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की.

कन्नप्पा दूसरे दिन हिट रही या फ्लॉप

विष्णु मांचू के साथ फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल शामिल हैं. sacnilk के मुताबिक दूसरे दिन कन्नप्पा ने 0.44 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 9.39 करोड़ हो गया. हालांकि ये आंकड़े सुबह के है, शाम तक इसमें बदलाव आएगा. ओपनिंग डे पर मूवी ने 8.95 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Kannappa Box Office Collection Day 1: 8.95 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 2: 0.44 करोड़

Kannappa Box Office Collection: 9.39 करोड़

कन्नप्पा के बारे में

कन्नप्पा की कहानी एक शिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान शिव का भक्त बन जाता है. अपनी भक्ति दिखाने के लिए उसने अपनी एक आंख खून से लथपथ शिव लिंगम को समर्पित कर दी, जिसके बाद वह एक महान भक्त बन गया. फिल्म उसके जीवन और भक्ति यात्रा पर केंद्रित है. इसमें विष्णु मांचू, प्रीति मुखुंधन, मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल और जोसीता अनोला रोड्रिग्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और मोहन बाबू ने इसका निर्माण किया है. इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित कई भाषाओं में देशभर में रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version