Kannappa Box Office Collection Day 7: विष्णु मांचू की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमा डाले इतने करोड़

Kannappa Box Office Collection Day 7: विष्णु मांचू, मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल स्टारर कन्नप्पा का क्रेज अभी भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. मूवी ने राजोल की मां को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. आइये जानते हैं सातवें दिन इसने कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | July 4, 2025 6:15 AM
an image

Kannappa Box Office Collection Day 7: विष्णु मांचू-स्टारर कन्नप्पा सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. यही वजह है कि इसने काजोल की मां को कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है. इसमें अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे स्टार्स कैमियो करते नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं सातवें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.

कन्नप्पा ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक विष्णु मांचू की कन्नप्पा ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 0.11 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 28.71 करोड़ हो गया है. हालांकि ये आंकड़ा सुबह का है, इसमें शाम तक और वृद्धि होगी. साउथ की इस मूवी ने काजोल की मां को पछाड़ दिया है. हॉरर ड्रामा ने अब तक 25 करोड़ की कमाई की है.

कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Kannappa Box Office Collection Day 1: 9.35 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 2: 7.15 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 3: 6.9 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 4: 2.3 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 5: 1.8 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 7: 0.11 करोड़

Kannappa Box Office Collection: 28.71 करोड़

कन्नप्पा के बारे में

विष्णु कई सालों से कन्नप्पा को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहते आ रहे हैं. यह फिल्म थिन्नाडू नामक एक शिकारी की कहानी पर आधारित है, जो नास्तिक है, लेकिन बाद में भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है.इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. विष्णु के अलावा, कन्नप्पा में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु हैं.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने अरमान को किया किस… लगाया गले, दादीसा इस शख्स को देगी सुसाइड करने की धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version