Kannappa की कामयाबी के बीच विष्णु मांचू की फिल्म पर सूर्या का रिएक्शन वायरल, कहा- इस अमेजिंग उपलब्धि के लिए…

Kannappa: विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई. प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है. हाल ही में सूर्या ने फिल्म की तारीफ की और विष्णु मांचू को अपना भाई बताया.

By Divya Keshri | July 1, 2025 1:26 PM
an image

Kannappa: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर छा गई. फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल ने अहम किरदार निभाया हैं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही काजोल की फिल्म मां रिलीज हुई थी. हालांकि मां का हाल टिकट खिड़की पर बेहाल दिखा. कन्नप्पा के सामने मां का जादू नहीं चल पाया. फिल्म की तारीफ हाल ही में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने की. अब साउथ स्टार सूर्या ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने विष्णु को अपना भाी भी बताया.

सूर्या ने कन्नप्पा की सफलता पर किया रिएक्ट

फिल्म कन्नप्पा ने चार दिन में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म का तारीफ करते हुए सूर्या ने विष्णु मांच को फूलों का गुलदस्ता और एक लेटर भेजा, जिसे विष्णु ने अपने एक्स पर शेयर किया. सूर्या ने लेटर में लिखा, इस अमेजिंग उपलब्धि के लिए प्रिय भाई विष्णु को बहुत-बहुत बधाई. आपके पैशन, हार्ड वर्क और विश्वास ने वाकई रंग दिखाया है. इतने सारे दिलों को छूने वाली चीज बनाने के लिए आप पर गर्व है. आगे भी आपको और सफलता की शुभकामनाएं.”

विष्णु मांचू ने कहा- मैं हमेशा आपके काम को…

सूर्या का प्यार और सपोर्ट पाकर विष्णु मांचू काफी खुश है. उन्होंने लिखा, बड़े भाई, आपका बहुत शुक्रिया ये फूल और मैसेज के लिए. मैं हमेशा आपके काम को प्रेरणा के तौर पर देखता रहा हूं और आज आपसे ऐसा मैसेज मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी बातों में से एक है. आपको बहुत प्यार मेरे बड़े भाई.”

कन्नप्पा का कलेक्शन

  • Kannappa Day 1- 9.35 करोड़ रुपये
  • Kannappa Day 2- 7.15 करोड़ रुपये
  • Kannappa Day 3- 6.9 करोड़ रुपये
  • Kannappa Day 4- 1.82 करोड़ रुपये
  • Kannappa Day 5- 0.14 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 25.36 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version