Kannappa: विष्णु मांचू ने तोड़ी चुप्पी, बताया- भगवान शिव के रोल के लिए अक्षय कुमार को ऐसे मनाया, कहा- 6-7 दिन के लिए…

Kannappa: पौराणिक ड्रामा फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय भगवान शिव और काजल अग्रवाल मां पार्वती बनी हैं. विष्णु ने बताया कि अक्षय को कैसे इस रोल के लिए राजी किया.

By Divya Keshri | June 26, 2025 9:59 AM
an image

Kannappa: पौराणिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गए है. फिल्म 27 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, मेगास्टार प्रभास और मोहनलाल ने काम किया हैं. ट्रेलर काफी जबरदस्त था और इसकी तारीफ भी दर्शकों ने की थी. निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखे हैं और काजल अग्रवाल ने मां पार्वती का रोल निभाया हैं. विष्णु ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने खिलाड़ी कुमार को ये किरदार करने के लिए मनाया.

विष्णु मांचू बोले- जब अक्षय कुमार ने…

विष्णु मांचू ने जूम से बातचीत में बताया कि उन्होंने फिल्म कन्नप्पा के लिए कैसे उन्होंने अक्षय कुमार को फिल्म में काम करने के लिए मनाया. एक्टर ने बताया “जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे नहीं लगता कि उन्होंने दोबारा सोचा. उन्होंने तुरंत कहा, ठीक है, चलो करते हैं. मैं उनके इस रोल को स्वीकार करने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं. साथ ही मैं डायरेक्टर सुधा कोंगरा का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी तरफ से बात की और अक्षय सर को ये रोल लेने के लिए मनाया.”

विष्णु मांचू ने ऐसे मनाया अक्षय कुमार को

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थी कि कन्नप्पा में काम करने से पहले अक्षय कुमार ने मना कर दिया था. इसपर विष्णु मांचू ने कहा, “हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आप तो जानते हैं उनके आसपास कितनी औपचारिकताएं और नियम हैं. उन्होंने कहा कि अगर रोल सिर्फ 6-7 दिन का है तो वो नहीं करेंगे. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं बार-बार पूछता रहा.” हालांकि एक्टर खुश हैं कि अक्षय ने इस किरदार के लिए हामी भर दी.

कन्नप्पा के लिए अक्षय कुमार ने ली कितनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार ने कन्नप्पा में काम करने के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस ली. जबकि कहा जा रहा है कि प्रभास और मोहनलाल ने कोई फीस नहीं ली. हालांकि विष्णु मांचू ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों ने कोई फीस चार्ज नहीं की. लेकिन उनकी मेहनत के लिए मुझे फिल्म रिलीज होने और फिल्म की सफलता के बाद उन्हें पैसे देने होंगे.

यह भी पढ़ें– Kannappa First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स की हो रही तारीफ, जानें कितने मिले स्टार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version