कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ आज रिलीज हो गई है. फिल्म में कपिल की एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है. कॉमेडियन ने मूवी का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और अली असगर के लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बारे में बात की है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
कृष्णा अभिषेक- चंदन प्रभाकर से क्यों छोड़ा कपिल शो?
कपिल शर्मा शो दर्शकों को काफी पसन्द है. शो में इस बार कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आए. जबकि शो को चंदन प्रभाकर, अली असगर, उपासना सिंह भी अलविदा कह चुके है. एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि किस वजह से उनके को-स्टार्स ने शो छोड़ा. उन्होंने कहा कि, इनसे पूछिए, ये ये क्यों नहीं रुके, मैं तो अपनी ही जगह पर हूं. मेरी सुनील (ग्रोवर) से लड़ाई हुई, ये सबको पता है. भारती सिंह को अगर आप इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो हम साथ में बैठते है. भारती ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. वह अपना काम खुद कर रही हैं और काफी बिजी है.
सुनील को छोड़कर बाकी…
कपिल शर्मा ने आगे बताया कि ऐसा नहीं है कि जो चले गए हैं, उनकी मुझसे लड़ाई हुई है. उपासना सिंह फिल्मों में शानदार काम कर रही है. कृष्णा एक अच्छा दोस्त है. इसलिए सुनील को छोड़कर बाकी सभी को आप एक ही कैटेगरी में नहीं रख सकते. कॉमेडी किंग ने ये भी कहा कि वो अब निर्माता नहीं है. अगर किसी को कांट्रैक्ट को लेकर कुछ इश्यू है और वो इसे छोड़ रहा है तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. वो किसी आर्टिस्ट को उनसे उनकी फी कम करने के लिए कह सकते है.
Also Read: Gadar 2: घूंघट ओढ़ने वाली ‘सकीना’ ने जब-जब पहना बिकिनी, तब-तब इंटरनेट पर मचा गदर, देखें PICS
शहनाज गिल ने फिल्म ‘ज्विगाटो’ की तारीफ की
फिल्म ‘ज्विगाटो’ के स्पेशल स्क्रीनिंग में शहनाज गिल नजर आई. शहनाज ने कहा कि वो कपिल शर्मा को सपोर्ट करने आई है. मूवी देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज मैंने भारत के कॉमेडी मैन का एक बिल्कुल नया पक्ष देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी की हंसी सुनिश्चित करता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार.
Also Read: Gadar 2 के अशरफ अली का ये रूप देखकर चौंक जाएंगे आप, अनुपम खेर बोले- ये फिल्मों में रिश्तों का…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर