कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर सुर्खियों में है. पिल्म में वो एक डिलीवरी ब्वॉय बने है. मूवी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कॉमेडियन फिल्म के प्रमोशन में लगे है. इस दौरान कपिल ने एक किस्सा बताया कि जब वो शराब पीकर बिग बी से मिलने पहुंच गए थे. साथ ही उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से भी मिलवाया था. आपको बताते है पूरा किस्सा.
कपिल शर्मा ने बिग बी को किया था मैसेज
कपिल शर्मा ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. कॉमेडी किंग ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में कपिल न्यूज शो ‘आप की अदालत’ में नजर आए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने आधी रात में अमिताभ बच्चन को मैसेज क्यों किया था. इसपर कपिल ने मजेदार जवाब दिया.
शराब पीकर मिलने पहुंचे थे बिग बी से कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने बताया, उस दौर उनकी फिरंगी रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए वॉयसओवर कर रहे थे. उन्होंने कॉमेडियन से अपनी टीम को उस स्टूडियो में भेजने के लिए कहा जहां वह डबिंग कर रहे थे. कपिल शर्मा ने कहा कि वह गिन्नी चतरथ के साथ स्टूडियो गए थे. सुबह के 8 बजे थे और कपिल ने दो पेग लिया था. कपिल ने बिग बी से मिलने की जिद की. उनके स्टाफ ने उन्हें मना किया, लेकिन वो नहीं माने.
कपिल ने गिन्नी को मिलवाया था बिग बी से
आगे कपिल शर्मा ने बताया, उन्होंने गिन्नी को बिग बी से मिलवाया और कहा कि, पाजी ऐ त्वाडी बहू. बिग बी ये सुनकर चौंक गए क्योंकि उन्होंने उन्हें कभी देखा या कभी सुना नहीं था. बाद में कपिल ने उनसे माफी मांगते हुए मैसेज भेजा था. जिसके रिप्लाई में बिग बी ने लिखा था, जीवन संघर्ष है, जीवन चुनौतियां का ही दूसरा नाम है.
Also Read: कपिल शर्मा शो में आएंगे पीएम मोदी? बातों ही बातों में PM ने दिया बड़ा हिंट !
सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा समय भी देखा है, जब वो डिप्रेशन में चले गए थे. शो सीधी बात में एक्टर ने बताया कि एक समय उन्हें आत्महत्या करने का ख्याल मन में आता था. इस दौरान कॉमेडी किंग से उन्होंने पूछा, आपने कभी आत्महत्या के बारे में सोचा है? इसपर कपिल ने कहा, उस फेज में ऐसा ही लगता था. हां मुझे ऐसा लगता था. मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. ना समझाने वाला, ना कोई ख्याल रखने वाला. ये भी नहीं पता चलता कि कौन आसपास जो लोग हैं वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं. खासकर कलाकार लोग. बता दें एक्टर आज जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर