Karan Johar Best Films: करण जौहर ने बॉलीवुड को कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्में दी हैं, जो आज भी बड़े चाव से देखी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं, इनके सबसे बेहतरीन फिल्मों के नाम, जिसे आज भी बड़े और बच्चे दोनो देखना बहुत पसंद करते हैं.
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी घम 2001 में एक म्यूजिकल रोमांस, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और जया बच्चन मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं.
कभी अलविदा न कहना
कभी अलविदा ना कहना साल 2006 में आई एक रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी देव और माया नाम के दो ऐसे व्यक्ति की है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए दिन के मतभेद से परेशान हो चुके हैं और इसी बीच वे एक दूसरे के दोस्त बनते हैं और फिर एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं.
Also Read बॉलीवुड की ये फिल्में किसी खजाने से नहीं हैं कम, आज ही निपटा लें इन्हें
माय नेम इज खान
माय नेम इज खान साल 2010 में रिलीज हुई एक रोमांस एडवेंचर फिल्म है. जिसमें शाहरूख खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
साल 2012 में रिलीज हुई रोमांस कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का निर्देशन करण जौहर ने किया था, जिससे आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में अभिमन्यु और रोहन की पक्की दोस्ती, कॉलेज रोमांस और कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं.
ए दिल है मुश्किल
ए दिल है मुश्किल साल 2016 की रोमांटिक फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं. इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और हार्ट ब्रेक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर