kareena Kapoor BDay: करीना कपूर के बर्थडे पर सेलेब्स ने दी बधाइयां, नीतू कपूर के विश ने खींचा सबका ध्यान

करीना कपूर खान आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर फैंस के साथ-साथ उनकी फैमिली उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच नीतू कपूर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. नीतू ने बेबो के साथ एक सेल्फी शेयर की, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 3:19 PM
an image

करीना कपूर खान के 42वें बर्थडे पर नीतू कपुर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर के साथ एक तस्वीर साझा की. जिसमें दोनों साथ में काफी खूबसूरत नजर आ रहें हैं. इस बीच करीना कपूर खान की ऑंटी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्यारी भतीजी को एक प्यारा संदेश दिया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेबो के साथ एक प्यारी सी सेल्फी साझा की और लिखा: “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल इनसाइड @kareenakpoorkhan”. फोटोज में करीना अपनी सफेद कुर्ती में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. नीतू कपूर नीले रंग की कुर्ती में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जिसे उन्होंने सिल्वर नेकलेस के साथ पेयर किया है.

करीना कपूर के जन्मदिन पर उनके  कुछ परिवार और कुछ दोस्तों ने जन्मदिन पर विश किया और सोशल मीडिया पर स्टोरी भी पोस्ट की हैं. अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपनी चचेरी बहन करीना को शुभकामनाएं दीं. लंदन छुट्टियों की एक तस्वीर के साथ, रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा,  हैप्पी बर्थडे डार्लिंग बेबो (करीना).  उन्होंने गुलाबी दिल वाले इमोजी के साथ हैशटैग ‘ब्यूटीफुल इनसाइड आउट जोड़ा.  शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस रीमा जैन के साथ नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक है. उनकी अदाओं के फैंस दीवाने हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्डा में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. करीना कपूर के करियर की शुरूआत फिल्‍म रिफयूजी से हुई थी.  इसके अलावा उन्‍होंने कई अन्य फिल्‍में जैसे ‘चमेली’, ‘जब वी मेट’ फिल्मों में काम किया. अब अभिनेत्री अपने काम के साथ अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते दिखाई देती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version