करीना और सैफ अली खान दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. करीना और सैफ ने घर में एक नए मेहमान के आने की पुष्टि भी कर दी है. हाल ही में सैफ और करीना ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हमें यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने घर में एक नया मेहमान जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. आप सभी शुभचिंतकों को हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद.’
करीना कपूर खान ने अब प्रेग्नेंसी के एलान के बाद अपनी पहली तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखती है, ‘एक और दिन, एक और शूट और एक और मेरी फेवरेट सेल्फी’. वहीं, करीना इस तसवीर में बेहद खूबसूरत लग रही है.
करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सुन उनके फैन्स के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी खुश हैं. सैफ की बहन सोहा अली खान ने दोनों को बधाई देते हुए इंस्टा पर पोस्ट लिखा, जल्द आ रहा है. इंतजार नहीं कर पा रही. बधाई हो करीना कपूर खान. सेफ रहो और हेल्दी रहो. हमेशा की तरह चमकती रहो.
इस बारे में करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मैं करीना को कब से कह रहा था कि तैमूर को साथ खेलने के लिए एक भाई या बहन चाहिए.” आगे उन्होंने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं और दुआ कर रहे हैं कि ये एक बहुत स्वस्थ और खुशहाल बच्चा हो.”
करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के सफलतम जोड़ियों में से एक माने जाते हैं. इस कपल का एक क्यूट सा बेटा भी है तैमूर अली खान. सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी. दोनों स्टार्स साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर एकदूसरे के करीब आये और लगभग चार साल तक डेटिंग करने के बाद 2012 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.
Posted By: Divya Keshri
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर