Kartik Aaryan Upcoming Movies: हॉरर-कॉमेडी के बाद इन रोमांटिक फिल्मों में रंग जमाएंगे कार्तिक आर्यन, डिटेल्स पढ़े
Kartik Aaryan Upcoming Movies: कार्तिक आर्यन की इस साल की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघर में दिवाली के मौके पर दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.
By Sheetal Choubey | October 11, 2024 10:00 PM
Kartik Aaryan Upcoming Movies: बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उस दिन फिल्म का क्लैश अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन लीड रोल में है. इस फिल्म का कार्तिक के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसके रिलीज होने में एक महीने से भी कम समय बच गया है. ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी बात है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के बाद भी कई फिल्मों के लिए लाइनअप हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
अनुराग बसु के साथ मिलाया हाथ
कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के बाद अनुराग बसु के साथ ने प्रॉजेक्ट के लिए नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर तृप्ति डिमरी की कैमिस्ट्री देखने को मिल सकती है. हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग बसु की यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है.
कार्तिक आर्यन के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर कैप्टन इंडिया नाम की एक फिल्म में काम कर सकते हैं. इस फिल्म में कार्तिक कैप्टन की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.
कार्तिक आर्यन आशिकी फ्रेंचाइजी की आशिकी 3 में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी. हालांकि अब तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ना ही कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस फाइनल हुई हैं.