कौन बनेगा करोड़पति को अमिताभ बच्चन ही करेंगे होस्ट
कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. हाल ही में, निर्माताओं ने बिग बी के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. बिग बी ने जनता को इमोशनल होकर विदाई दी और उन्होंने लोगों को यह भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं आप सभी को अगले सीजन में देखूंगा.” इस वीडियो में एक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया. इतने सालों में इस शो के वजह से उनके और जनता के बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
बिग बी बोले- मैं आपको 17वें सीजन में…
वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हर सीजन के शुरू में यह सोचता हूं कि इतने साल बीतने के बाद भी क्या मुझे आप सभी से वही प्यार, साथ और अपनापन मिलेगा? और हर सीजन के अंत में यह स्पष्ट हो जाता है कि इस खेल, इस मंच और आप सभी से जितना मैंने चाहा है उससे कहीं ज्यादा स्नेह मुझे मिला है. ये सिलसिला हर सीजन में ऐसे ही चलता रहता है. मैं हमेशा यही चाहता हूं कि यह रिश्ता हमेशा ऐसे ही बना रहे. उन्होंने आगे कहा कि ‘विदा लेते हुए मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर हमारे मेहनत ने दर्शकों में से एक भी व्यक्ति के जीवन को बदला है या मेरे बातों ने उनमें उम्मीद जगाई है, तो मैं इस 25 साल के सफर को कामयाब समझूंगा. तो, देवियों और सज्जनों, मैं आपको 17वें सीजन में देखूंगा. जब तक हम नहीं मिलते है, तब तक मैं अमिताभ बच्चन, आने वाले सीजन के लिए अपनी इन बातों के साथ विदा लेता हूं.’