Kesari 2 Box Office Collection Day 3: ‘केसरी 2’ की तीसरे दिन की कमाई का खुलासा, हिट की ओर बढ़ी या थम गई रफ्तार?
Kesari 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित है. फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आई हैं. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ चुका है.
By Divya Keshri | April 20, 2025 12:57 PM
Kesari 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन सिंगल डिजिट में ओपनिंग की. फिल्म की तारीफ दर्शक कर रहे हैं और समीक्षक भी इसकी सराहना करने से पीछे नहीं हट रहे. हालांकि इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. टिकट खिड़की पर फिल्म उतना खास कमाल नहीं कर पा रही. 19 अप्रैल यानी रिलीज के दूसरे दिन भी मूवी ने सिंगल डिजिट में ही कलेक्शन किया. रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला या नहीं, इस बारे में जानते हैं.
केसरी चैप्टर 2 ने तीसरे दिन कितनी कमाई की
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े स्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल रहा. ऐसे में अक्षय कुमार की मूवी केसरी चैप्टर 2 ने अच्छी शुरुआत की. साल 2019 में आई फिल्म केसरी जितना तो ये मूवी नहीं परफॉर्म कर पाई, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई बढ़ेगी. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को जाट कड़ी टक्कर दे रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, अभी तक मूवी ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. तीन दिनों में मूवी की टोटल कमाई 17.85 करोड़ रुपये हो गई है. जल्दी ही फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि 100-150 करोड़ के बजट वाली मूवी अपनी लागत निकालने से काफी दूर है.
Kesari 2 Box Office Collection Day 1- 7.5 करोड़ रुपये
Kesari 2 Box Office Collection Day 2- 9.50 करोड़ रुपये
Kesari 2 Box Office Collection Day 3- 12.25 करोड़ रुपये