Kesari 2 Box Office Collection Day 3: जाट की राह पर निकल पड़ी ‘केसरी चैप्टर 2’, ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 11 फिल्मों के रिकॉर्ड
Kesari 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार का गुड लक वापस आता नजर आ रहा है. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद, एक्टर की नई कोर्ट रूम ड्रामा ने रिलीज के तीन दिनों यानी ओपनिंग वीकेंड पर साल 2025 की 11 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
By Sheetal Choubey | April 21, 2025 8:38 AM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजाकर करने वाली हिस्टोरिकल कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही क्रिटिक्स भी इसपर पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. लंबे समय से फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की इस साल के शुरुआत में ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों से बेहतर कमाई की. इस बीच अब एक्टर को अपनी नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भी कर रही है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने के तीन दिनों में 11 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और ऐसे यह फिल्म जाट के जैसी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर चली पड़ी है.
केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. फिर दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 10.08 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 17.92 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं, अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके अनुसार, केसरी 2 ने तीसरे दिन यानी ओपनिंग वीकेंड पर 10:10 बजे तक 11.84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 29.76 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. हालांकि, यह आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें कुछ वक्त में बदलाव हो सकता है.
वहीं, फिल्म अब इस साल की 14 फिल्मों से छावा (600 करोड़ के ऊपर), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ के ऊपर), देवा (33.9 करोड़), द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) और अन्य 6 फिल्मों से पीछे है.