Kesari 2 में अनन्या पांडे के किरदार को मिल रहे ट्रोलिंग पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक अकेली महिला वकील…

Kesari 2: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. फिल्म ने छह दिन में करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच केसरी 2 में अनन्या पांडे के किरदार को मिल रहे ट्रोलिंग पर फिल्म के निर्देशक करण त्यागी ने चुप्पी तोड़ी है.

By Divya Keshri | April 24, 2025 8:22 AM
an image

Kesari 2: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी में अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाया हैं. निर्देशक करण सिंह त्यागी की फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसने अबतक 42.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि अनन्या ने अपनी गंभीर अदाकारी से सबको हैरान कर दिया, लेकिन कुछ यूजर्स उनसे इम्प्रेस नहीं हो पाए. अब करण ने अनन्या के किरदार को मिल रहे नेगेटिव कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

केसरी 2 में अनन्या पांडे के किरदार को मिल रहे ट्रोलिंग पर क्या बोले करण त्यागी?

केसरी 2 के निर्देशक करण त्यागी ने केसरी चैप्टर 2 में अनन्या पांडे के किरदार को मिल रहे ट्रोलिंग पर न्यूज 18 शोशा से बातचीत में रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “ऑडियंस ने उसके किरदार को इतना प्यार दिया है कि मैं उसी पॉजिटिव चीज को देखना चाहता हूं. मैं उस प्यार को देखना चाहता हूं जो उसे मिल रहा है. दो दिन पहले हैदराबाद में एक स्क्रीनिंग हुई थी और वहां से कुछ लोगों ने मुझे वीडियो भेजे. जब अनन्या की एंट्री हुई, तो लोग तालियां बजा रहे थे. वह एक अकेली महिला वकील थी, जो पुरुषों से भरे कमरे में खड़ी थी और यही सबसे अच्छा जवाब है उन सारी नेगेटिव बातें करने वालों को. ”

करण त्यागी ने बताया किस वजह से अनन्या को केसरी 2 ऑफर किया

करण त्यागी ने कहा, “मुझे याद है, जब मैंने ‘गहराइयां’ देखी थी, तो उसकी परफॉर्मेंस ने मुझे छू लिया था. उसी फिल्म को देखने के बाद मैंने अनन्या से मुलाकात की और उन्हें दिलरीत गिल का रोल ऑफर किया. मुझे कहना होगा कि ‘केसरी चैप्टर 2’ में उन्होंने कमाल का काम किया है और बहुत मेहनत की है. उन्होंने एक साल से ज्यादा समय तक डायलैक्ट क्लासेस ली. महिला वकीलों के हावभाव और अंदाज को भी उन्होंने अच्छे से सीखा. हम बॉम्बे हाई कोर्ट भी गए थे, जहां उन्होंने एक महिला वकील को काम करते हुए देखा.”

यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version