Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट लेने से पहले जानें कैसी है कोर्ट रूम ड्रामा
Kesari 2 First Review: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं कैसी है फिल्म.
By Ashish Lata | April 15, 2025 7:04 PM
Kesari 2 First Review: साल 2019 में, बॉलीवुड के ओजी खिलाड़ी अक्षय कुमार ने केसरी को सिनेमाघरों में लाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक अमिट छाप छोड़ी, जो अक्षय की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई. अब एक्टर केसरी चैप्टर 2 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. इस बार एक नई कहानी और एक नए कलाकार भी है, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन का नाम शामिल है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित सीक्वल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनकही कहानी पर आधारित है. मूवी का पहला रिव्यू फाइनली सामने आ गया है.
केसरी 2 का पहला रिव्यू आया सामने
केसरी 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के रूप में देखेंगे, जो पेशे से एक वकील है और ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़के जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करेंगे. केसरी 2 की स्क्रीनिंग देखने के बाद, फिल्म का रिव्यू करते हुए, वकील और राजनीतिज्ञ चारु प्रज्ञा ने ट्वीट किया, “#केसरीचैप्टर2 की स्क्रीनिंग देख रही हूं, फिल्म आधी खत्म हो चुकी है और मैंने पहले हाफ में पलक भी नहीं झपकाई! अविश्वसनीय! @akshaykumar को धन्यवाद. आपका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन!”
Watching the screening of #KesariChapter2, half way though the movie and I didn’t even blink in the first half!
कुछ दिनों पहले, अभिनेता राणा दग्गुबाती ने भी अक्षय, अनन्या और माधवन की फिल्म का रिव्यू किया था. बाहुबली स्टार ने ट्वीट किया, “अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा- केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखा…. एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म, जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है. यह ऐसी कहानी है, जो सभी भाषाओं में देखी जानी चाहिए. हम @SureshProdns इस सिनेमाई रत्न को सिनेमाघरों में सर्वश्रेष्ठ तरीके से तेलुगु दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसे जरूर देखें.” रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.