Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कोर्ट रूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2 दुनियाभर में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. आइये जानते हैं क्यों फिल्म हिट होगी.
5 कारण क्यों अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर होगी हिट
सत्य पर आधारित एक्शन से भरपूर कहानी
साल 2019 में रिलीज हुई केसरी की तरह इसका सीक्वल भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अदालत में ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने के साहस को दिखाता है.
दमदार स्टारकास्टर फिल्म को बनाती है खास
अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई में ब्रिटिश राज का सामना किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन आमने-सामने हैं. अनन्या पांडे एक युवा वकील की भूमिका निभाती हैं, जो न्याय के लिए इस कानूनी लड़ाई में भी शामिल है.
अक्षय कुमार वर्सेज आर माधवन
कोर्ट रूम में, अक्षय का सामना आर माधवन के नेविल मैककिनले कैरेक्टर से होता है, जो ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतिनिधित्व करता है. यह फिल्म दोनों सितारों के बीच पहली बार सहयोग का प्रतीक है.
हाई-ऑक्टेन और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सेट
केसरी 2 में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म पीरियड युद्ध प्रस्तुति के स्तर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है.
करण सिंह त्यागी बतौर निर्देशक चमके
करण सिंह त्यागी केसरी चैप्टर 2 के साथ बतौर निर्देशक अपनी शानदार शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपने जीवन के चार-पांच साल दिए. अब जब मूवी रिलीज हो चुकी है, तब दर्शक इसका आनंद ले रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Preview: ओपनिंग डे कमाई पर सबकी नजरें, जानें स्क्रीन काउंट और एडवांस बुकिंग स्टेटस