Kesari Chapter 2: जनरल डायर की पोती के ‘लुटेरा’ वाले बयान पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- एक दिन ब्रिटिश एम्पायर सॉरी…
Kesari Chapter 2: जनरल डायर की परपोती कैरोलीन डायर के जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को 'लुटेरा' बोलने वाले बयान पर अक्षय कुमार का गुस्सा फुट पड़ा है. उन्होंने इस बात का करारा जवाब देते हुए यह दावा किया कि एक दिन ब्रिटिश एम्पायर अपने शब्दों में जरूर सॉरी बोलेगी.
By Sheetal Choubey | April 17, 2025 9:04 AM
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी 2’ कल गुड फ्राइडे यानी 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने हादसे के बाद ब्रिटिश सरकार को लंदन की अदालत में चुनौती दी थी. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. साथ ही फिल्म को बहुत शानदार रिव्यू भी मिला था.
इस बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जनरल डायर की परपोती को करारा जवाब दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है.
ब्रिटिश एम्पायर को सॉरी बोलने का दावा
अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में मत्था टेकने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘एक दिन आप देख लेना, ये फिल्म देखकर या और भी बहुत सारी चीजें पता करके… एक दिन ब्रिटिश एम्पायर अपने आप ही सॉरी शब्द कहेगा. क्योंकि उन्हें खुद एहसास होगा कि हुआ क्या था. क्या किया गया था. आज भी उनकी (जनरल डायर) परपोती ऐसा सोचती हैं कि हम लुटेरे हैं। बस उसी शब्द का जवाब ये फिल्म है. और मैं उम्मीद करता हूं कि वो भी इस फिल्म को देखेंगी. और दिन आएगा जब उनको एहसास होगा कि उनके परदादाजी ने क्या किया था. मैं बस यही कहना चाहता हूं.’
जनरल डायर की परपोती ने क्यों कहा लुटेरा?
जनरल डायर की परपोती का नाम कैरोलीन डायर है, जिसने एक वीडियो में दावा किया था कि जो भारतीय जलियांवाला बाग में मौजूद थे, वह ‘लुटेरे’ थे. साथ ही उन्होंने अपने दादाजी को एक सम्मानीय शख्स भी बताया था. यही नहीं कैरोलीन ने उस हत्याकांड के पीड़ित परिवार से यह भी कहा था, ‘मुझे लगता है कि इतिहास इतिहास है और आपको इसे स्वीकार करना होगा.’ हालांकि, जब इस बारे में करण जौहर से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘वह अपनी ही दुनिया में जी रही है और किसी भ्रम में है. उसने ऐसी बातें भी कहीं, इससे मेरा खून खौल गया.’
कौन थे जनरल डायर?
जनरल डायर एक ब्रिटिश अधिकारी थे, जिसने अमृतसर में 13 अप्रैल, 1919 को अपने सैनिकों को बिना किसी चेतावनी के भारतीय नागरिकों की भीड़ पर जलियावाला बाग में गोलियां चलाने का आदेश दिया था. अब इसी घटना पर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ आधारित है.