Kesari Chapter 2: पहलगाम हमले पर फूटा अक्षय का गुस्सा, गरजते हुए कही बड़ी बात, दर्शकों ने भी दिया जोरदार साथ

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पहलगाम हमले पर बात करते हुए दिखे. उन्होंने इस भयानक घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

By Divya Keshri | April 27, 2025 8:06 AM
an image

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अबतक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार और आर माधवन अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में मुंबई के एक सिनेमा हॉल में पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने दर्शकों से बात की. एक्टर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस भयानक घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य देश के जज्बातों को गहरी चोट पहुंचाते हैं और इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

अक्षय कुमार ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताया

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, ”फिल्म बना रहे थे, तो हर एक सीन के अंदर, मैं और डायरेक्टर और पूरी टीम यह महसूस कर रहे थे कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद लोगों के दिलों में कितना गुस्सा रहा होगा. हर एक के दिल में कितना गुस्सा भरा रहा होगा. मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हमारे दिलों में वही गुस्सा फिर से जाग गया है. आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों से, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहता हूं, जो मैंने इस फिल्म में कही है, क्या?” इसके बाद उन्होंने अपना माइक दर्शकों की ओर घुमा दिया और फिल्म में जनरल डायर के लिए इस्तेमाल किए गए डायलॉग को रिपीट करने के लिए कहा. फिर दर्शकों ने चिल्ला कर कहा, भाड़ में जाओ.”

‘केसरी चैप्टर 2’की टोटल कमाई

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 57.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे भी नजर आई हैं. अक्षय, सी शंकरन नायर के किरदार में दिखे हैं.

यहां पढ़ें-  ‘एक दिन जब मैं उठूंगा और कोई …’ आलोचना पर खुलकर बोले अक्षय कुमार, कहा- ऑडियंस ही मालिक…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version