Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ने जाट और ग्राउंड जीरो को जटाई धूल, कलेक्शन में निकल गई आगे

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार अपने कोर्ट रूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग से थियेटर्स में धमाल मचा रहे हैं. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. सिनेमाघरों में 8 दिन चलने के बाद इसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यही नहीं इसने जाट और ग्राउंड जीरो के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

By Ashish Lata | April 26, 2025 12:57 PM
an image

Kesari Chapter 2: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफे मिली. इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित, ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और पहले वीकेंड में 29 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की.

केसरी 2 ने जाट और ग्राउंड जीरो को पछाड़ा

केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे शुक्रवार को 4 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 50,15 करोड़ हो गया. इसकी के साथ मूवी ने सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट को पीछे छोड़ दिया. एक्शन ड्रामा शुक्रवार को एक करोड़ भी नहीं कमा पाई. दूसरी ओर, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ ने घरेलू बाजार में 1 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की. दोनों फिल्में इस शुक्रवार को ‘केसरी 2’ के कलेक्शन से मेल नहीं खा पाईं.

‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में

करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. यह सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बात करती है. किरदारों की बात करें तो अक्षय कुमार भारतीय राजनेता और वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक साहसिक कदम उठाया था. अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं, जिन्होंने ब्रिटिश अदालत में नायर की कानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था. आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जो कुमार के किरदार के विपरीत ब्रिटिश प्रतिनिधि हैं. फिल्म को ए सर्टिफिकेशन मिला है.

यह भी पढ़ें- Anupama: माही ने रूपाली गांगुली संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आपके खुद के परफॉर्मेंस…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version