Kesari Chapter 2 Box Office: हिट या फ्लॉप, 60वें दिन केसरी 2 ने कितना किया कलेक्शन, वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, जानें यहां
Kesari Chapter 2 Box Office: अक्षय कुमार, आर माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है. ‘स्काई फोर्स’ के बाद यह अक्षय की दूसरी थिएट्रिकल रिलीज थी. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं इसका नेट कलेक्शन.
By Divya Keshri | June 17, 2025 8:35 AM
Kesari Chapter 2 Box Office: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को थिएटर्स में आई थी. फिल्म को एक महीने से ज्यादा हो चुका है और इसके कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं. ‘स्काई फोर्स’ के बाद यह अक्षय की दूसरी थिएट्रिकल रिलीज थी. स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. जबकि केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसे संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म थी. केसरी 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया. आइए फिल्म के नेट कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
केसरी 2 का 60वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.75 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर की थी. 60वें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार की फिल्म ने 92.7 करोड़ कमा लिए. जहां भारत में मूवी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही, वहीं दूसरी तरफ इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 144.79 करोड़ कमा लिए. फिल्म अब अपने अंतिम दिनों में है.