Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 19: 19वें दिन केसरी 2 हिट हुई या फ्लॉप? जाट-रेड 2 की आंधी में अक्षय की मूवी ने इतनी कर ली टोटल कमाई
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 19: फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई हो, लेकिन फिल्म दर्शकों को अभी भी अपनी ओर खींच रही है. फिल्म 19वें दिन पर भी सिनेमाघरों में बनी हुई है. आइए आपको टोटल कलेक्शन बताते हैं.
By Divya Keshri | May 6, 2025 10:33 AM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 अपने प्रदर्शन के 19वें दिन में पहुंच चुकी है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी मूवी को दर्शकों ने काफी सराहा. फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन का भी दमदार लुक देखने को मिला. केसरी के पहले भाग के छह साल बाद आई यह दूसरी किस्त दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिखी. रेड 2 की आंधी में भी मूवी ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाकर रखी है. हालांकि जाट की पकड़ अब कमजोर हो गई है और इसने 15 दिनों में 87 करोड़ कमाया है. आइए 19वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.
19वें दिन केसरी चैप्टर 2 ने इतने करोड़ कमाए
केसरी चैप्टर 2 को शुरुआती दिनों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म को कई बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिला और पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा मूवी को मिला. भले ही स्पीड फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई हो, लेकिन फिल्म दर्शकों को अभी भी अपनी ओर खींच रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई है और दर्शकों के दिलों में जगह भी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 19वें दिन मूवी ने अभी तक 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई मूवी ने 81.24 करोड़ रुपये की कर ली है और ये आंकड़ों में शाम तक बदलाव आएगा.