Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 34: अक्षय की मूवी 34 दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप, जानें टोटल कलेक्शन

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 34: 'केसरी चैप्टर 2' को रिलीज हुए एक महीना बीत चुका है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की ये फिल्म अब अपने थिएटर रन के आखिरी चरण में है. इसकी टक्कर 'रेड 2' से हुई है. चलिए आपको 34वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

By Divya Keshri | May 22, 2025 1:20 PM
an image

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 34: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर एक महीन से ज्यादा का वक्त हो गया है. साल 2019 में आई ‘केसरी’ की ये सीक्वल है. फिल्म अपने थिएटर रन के अंतिम दिनों में पहुंच चुकी है. अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म को शुरुआती दिनों में अच्छा रिस्पांस मिला है और ये अच्छी कमाई कर रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा की टक्कर अजय देवगन की रेड 2 से हो रही है. अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल चुक माफ’, ‘कपकपी’ और ‘केसरी वीर’ जैसी फिल्में रिलीज हो रही है. इनके आने से केसरी 2 का गेम ओवर हो जाएगा.

केसरी चैरप्टर 2 का कलेक्शन हुआ कम

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. फर्स्ट वीक में फिल्म ने 45 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते 27.75 करोड़ रुपये का बिजनेस फिल्म ने किया. sacnilk के अनुसार मूवी ने 34 दिन 0.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 100 करोड़ का आंकड़ा मूवी का छू पाना मुश्किल है.

जानें केसरी 2 का टोटल कलेक्शन

  • पहला हफ्ता – 46.1 करोड़ रुपये
  • दूसरा हफ्ता – 28.65 करोड़ रुपये
  • तीसरा हफ्ता – 8.6 करोड़ रुपये
  • चौथा हफ्ता – 5.65 करोड़ रुपये
  • 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
  • 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
  • 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
  • 32वां दिन – 0.2 लाख रुपये
  • 33वां दिन – 0.2 लाख रुपये
  • 33वां दिन – 0.25 लाख रुपये
  • 33वां दिन – 0.22 लाख रुपये

कुल – 91.32 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version