Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 39: अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा हिट या फ्लॉप? कमाई से लगा पता
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 39: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म ने 39वें दिन 0.7 करोड़ की कमाई की है. अबतक फिल्म का कुल कलेक्शन 91.98 करोड़ पहुंचा, लेकिन 100 करोड़ क्लब में शामिल होना अब भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
By Sheetal Choubey | May 27, 2025 5:26 PM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 39: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 39 दिन पूरे कर लिए हैं. साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘केसरी’ की यह सीक्वल शुरुआत में दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाने में कामयाब रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. ऐसे में फिल्म की कमाई कहां तक पहुंची है, आइए बताते हैं.
39वें दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने 39वें दिन लगभग 0.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह फिल्म अब अपने अंतिम थिएटर रन की ओर बढ़ रही है और इसकी कमाई अब स्थिर होती जा रही है.
अब तक का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
पहला हफ्ता: 46.1 करोड़ रुपये दूसरा हफ्ता: 28.65 करोड़ रुपये तीसरा हफ्ता: 8.6 करोड़ रुपये चौथा हफ्ता: 5.65 करोड़ रुपये 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये 32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये 34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 38वां दिन – 0.23 करोड़ रुपये 39वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
कुल कमाई– 91.98 करोड़ रुपये
क्या 100 करोड़ क्लब से रह जाएगी बाहर?
शुरुआती अनुमान थे कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री लेगी, लेकिन तीसरे हफ्ते के बाद से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. ऐसे में मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अब यह लगभग तय है कि यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाएगी.