Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 48: ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज से पहले भी ‘केसरी 2’ की कमाई जारी, जानें 48वें दिन का कलेक्शन
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 48: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है और ये सिनेमाघरों में बनी हुई ही. अक्षय की एक और मूवी हाउसफुल 6 जून को रिलीज हो रही है. इस बीच आपको केसरी 2 का कलेक्शन बताते हैं.
By Divya Keshri | June 5, 2025 10:46 AM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 48: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में चल रही है, भले ही इसकी स्पीड काफी धीमी हो गई है. रिलीज के शुरुआती दिन भले ही फिल्म ने खास कमाई नहीं की थी, लेकिन धीरे-धीरे इसने दर्शकों का ध्यान खींचा. फिल्म जलियांवाला बाग कांड के बाद की घटनाओं को बखूबी दिखाती है. इस बीच अक्षय की एक और मूवी कल यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. चलिए आपको बताते हैं केसरी 2 के 48वें दिन का कलेक्शन.
जानें ‘केसरी चैप्टर 2’ का 48वें दिन का कलेक्शन
फिल्म केसरी 2 के बाद अब अक्षय कुमार हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. मूवी से मेकर्स को काफी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि हाउसफुल 5, केसरी चैप्टर 2 से अच्छा प्रदर्शन करेगी. Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, 48वें दिन मूवी ने 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कलेक्शन मूवी ने 92.37 करोड़ का किया है. अब देखना है कि हाउसफुल 5 के आने के बाद केसरी 2 का क्या होगा.