Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 49: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप, 49वें दिन भी कमाई पर नहीं लगा ब्रेक

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 49: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने अबतक 92.39 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में जानिए क्या फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? साथ ही अक्षय की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' का केसरी 2 पर क्या असर पड़ने वाला है.

By Sheetal Choubey | June 6, 2025 7:11 AM
an image

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 49: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 49 दिन पूरे कर लिए हैं. भले ही शुरुआत में फिल्म की कमाई धीमी रही हो, लेकिन वक्त के साथ दर्शकों का प्यार फिल्म को मिलता रहा. जलियांवाला बाग कांड की सच्चाई को उजागर करती इस कोर्टरूम ड्रामा धीरे-धीरे ही सही, पर बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में कामयाब रही है. अब जबकि 6 जून यानी आज अक्षय कुमार की अगली बड़ी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होने जा रही है, ऐसे में दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इसका असर ‘केसरी 2’ पर कितना पड़ेगा. ऐसे में उससे पहले आइए अबतक की कमाई पर नजर डालते हैं.

49वें दिन की कमाई रही इतनी

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के 49वें दिन 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 92.39 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

क्या ‘हाउसफुल 5’ बनेगी नया रिकॉर्ड?

जहां एक ओर ‘केसरी 2’ अपनी बॉक्स ऑफिस जर्नी के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर ‘हाउसफुल 5’ से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. अक्षय कुमार की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर बज बना हुआ है, और माना जा रहा है कि यह केसरी 2 की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह मुश्किल जरूर लग रहा है, लेकिन अक्षय कुमार के फैन्स को अब भी उम्मीद है कि यह फिल्म अंतिम दिनों में थोड़ा और कलेक्शन कर सकती है.

केसरी चैप्टर 2 का डे वाइज कलेक्शन

पहला हफ्ता- 46.1 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 5.65 करोड़ रुपये
29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये
39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
41वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये
42वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
43वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
44वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
45वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
46वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
47वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
48वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
49वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 92.39 करोड़

यह भी पढ़े: thug life movie review :कमजोर लेखन ने किया कमल हासन और मणिरत्नम के जादू को बेअसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version