Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 55: अक्षय कुमर की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप? 55वें दिन हुआ साफ

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 55: 'हाउसफुल 5' की रिलीज के बाद अक्षय कुमार की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ का खेल खत्म हो गया है. ऐसे में आइए अबतक के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 11:40 AM
an image

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 55: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों को छुआ, बल्कि क्रिटिक्स से भी इसे सराहना मिली. अब, फिल्म के थियेटर रन के 55 दिन बाद इसका बॉक्स ऑफिस सफर लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में फिल्म की अबतक की कमाई पर नजर डालते हैं.

55वें दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 55वें दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 0.01 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 92.65 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 144 करोड़ हुआ है. अब बहुत जल्द फिल्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में थियेटर कलेक्शन में अब कोई बड़ा उछाल नहीं आने वाला. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का फाइनल कलेक्शन 93 करोड़ के आसपास थमेगा.

केसरी चैप्टर 2 का डे वाइज कलेक्शन

पहला हफ्ता- 46.1 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 5.65 करोड़ रुपये
29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये
39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
41वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये
42वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
43वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
44वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
45वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
46वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
47वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
48वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
49वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
50वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
51वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
52वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
53वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये
54वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये
55वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 92.65 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय कुमार संग काम करने पर ‘लाल परी’ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बिल्कुल अलग व्यक्ति…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version