Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 58: ‘हाउसफुल 5’ की सुनामी में बह गई अक्षय कुमार की मूवी, 58वें दिन ‘केसरी 2’ हिट हुई या फ्लॉप?
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 58: केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के बाद दूसरी मूवी थी, जो थिएटर्स में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएएक्श मिला और इसने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया.
By Divya Keshri | June 15, 2025 8:14 AM
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 58: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है. फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म अक्षय की स्काई फोर्स के बाद दूसरी मूवी थी, जो थिएटर्स में रिलीज हुई थी. केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को भावुक कर दिया और समीक्षकों ने भी इसकी काफी तारीफ की थी. हालांकि हाउसफुल 5 के रिलीज होने के बाद भी कछुए की स्पीड से मूवी कमाई कर रही है. चलिए आपको 58वें दिन का आंकड़ा बताते हैं.
58वें दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब 58वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई 92.54 करोड़ हो चली है. अगर बात इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में इसने 144.77 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरी तरफ भले ही केसरी 2 का गोम ओवर हो गया है, लेकिन हाउसफुल 5 तेजी से कमाई कर रही है.