Kesari Chapter 2 Box Office: 61वें दिन अक्षय की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप, कमाई से पता चल गया
Kesari Chapter 2 Box Office: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 61 दिन पुरे कर लिए हैं. अबतक फिल्म ने कितनी कमाई की, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | June 19, 2025 2:42 PM
Kesari Chapter 2 Box Office: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म को आए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. यह फिल्म अक्षय की 2025 की दूसरी फिल्म है, पहली ‘स्काई फोर्स’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. अब थिएटर्स में इन दिनों एक्टर की तीसरी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लगी हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और कमाई भी ताबड़तोड़ जारी है. ऐसे में केसरी 2 ने अबतक कितना कलेक्शन किया, आइए बताते हैं.
61वें दिन केसरी 2 का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. अब 61वें दिन फिल्म ने 0.01 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 92.58 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 144.79 करोड़ कमा लिए.
केसरी चैप्टर 2 का डे वाइज कलेक्शन
पहला हफ्ता- 46.1 करोड़ रुपये दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये चौथा हफ्ता- 5.65 करोड़ रुपये 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये 32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये 34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये 39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 41वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये 42वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये 43वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये 44वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 45वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 46वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये 47वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये 48वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये 49वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये 50वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये 51वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये 52वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये 53वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 54वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 55वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 56वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 57वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 58वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 59वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 60वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये 61वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये