Kesari Chapter 2 Day 40 Collection: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ लाखों पर सिमटी, बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी कमाई
Kesari Chapter 2 Day 40 Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने 40वें दिन कमाए भी पिछले दिन के मुकाबले 0.7 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. ऐसे में जानें फिल्म का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कैसा रहा है.
By Sheetal Choubey | May 28, 2025 4:32 PM
Kesari Chapter 2 Day 40 Collection: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन पूरे कर लिए हैं. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जलियांवाला बाघ हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करती है और 2019 में आई ‘केसरी’ का सीक्वल है. फिल्म को शुरुआत में दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन समय के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. ऐसे में अबतक फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया, आइए बताते हैं.
40वें दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने 40वें दिन लगभग 0.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई पर किसी भी वक्त ब्रेक लग सकता है. हालांकि, कुल कमाई की बात करें तो केसरी 2 ने 92.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
अब तक का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
पहला हफ्ता: 46.1 करोड़ रुपये दूसरा हफ्ता: 28.65 करोड़ रुपये तीसरा हफ्ता: 8.6 करोड़ रुपये चौथा हफ्ता: 5.65 करोड़ रुपये 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये 32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये 34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 38वां दिन – 0.23 करोड़ रुपये 39वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये 40वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये