Kesari Chapter 2 Day 42 Collection: जाट से आगे निकली अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, 42वें दिन के आंकड़ों का खुलासा
Kesari Chapter 2 Day 42 Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने 42वें दिन जाट से ज्यादा कमाई कर झंडे गाड़ दिए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
By Sheetal Choubey | May 30, 2025 8:17 AM
Kesari Chapter 2 Day 42 Collection: करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अब बॉक्स ऑफिस के अंतिम चरम पर है. हालांकि, जल्द ही यह बॉक्स ऑफिस विदा जरूर लेगी, लेकिन जाते-जाते सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर ‘जाट’ की बैंड बजाते हुए जा रही है. नेट कलेक्शन के मामले में तो केसरी 2 ने बाजी मार ही ली थी, लेकिन अब 42वें दिन के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके मुताबिक केसरी 2 अब भी हार मानने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आइये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
केसरी 2 के 42वें दिन की कमाई
जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करती ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने 42वें दिन लगभग 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, जाट ने डे 42 को 0.01 की कमाई की, जिससे साफ है कि केसरी 2 अब भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है. बात करें तो केसरी 2 के टोटल कलेक्शन की तो फिल्म ने 92.07 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
अब तक का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
पहला हफ्ता: 46.1 करोड़ रुपये दूसरा हफ्ता: 28.65 करोड़ रुपये तीसरा हफ्ता: 8.6 करोड़ रुपये चौथा हफ्ता: 5.65 करोड़ रुपये 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये 32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये 34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये 35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये 37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये 38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये 39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये 41वां दिन – 0.06 करोड़ रुपये 42वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये