Kesari Chapter 2 OTT Release: थिएटर में रिलीज के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 ? लेटेस्ट अपडेट
Kesari Chapter 2 OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में है. इसके बीच फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर जानकारी सामने आई है.
By Divya Keshri | March 25, 2025 9:00 AM
Kesari Chapter 2 OTT Release: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर सामने आ चुका है. टीजर काफी जबरदस्त है और इसे देखकर दर्शकों की आंखें भर आएगी. फिल्म जलियांवाली बाग हत्याकांड की कहानी दिखाएगी. टीजर में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म के टीजर पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स ने टीजर की तारीफ की है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर खुलासा हो गया है.
फिल्म केसरी चैप्टर 2 किस ओटीटी पर होगी रिलीज?
फिल्म केसरी चैप्टर 2 किस दिन ओटीटी पर आएगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि किस ओटीटी प्लटफॉर्म पर होगी, इसे लेकर अपडेट सामने आ गया है. फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे. फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अगर आपने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, नहीं देखा तो आप उसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जॉली एलएलबी 3 में दिखेंगे. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म में अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा एक्टर हाउसफुल 5 में नजर आएंगे, जिसमें डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े,अभिषेक बच्चन, फरदीन खान,रितेश देशमुख,नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह सहित कई अन्य बड़े स्टार्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 6 जून साल 2025 में रिलीज होगी. उनके पास प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित फिल्म भूत बांग्ला भी है, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय के पास वेलकम टू द जंगल फिल्म है, जिसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन भी हैं.