Kesari Chapter 2: वरुण धवन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अक्षय कुमार की मेहनत और जुनून स्क्रीन पर…
Kesari Chapter 2: वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केसरी चैप्टर 2 की तारीफ की. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की भी सराहना की. मूवी 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया.
By Divya Keshri | April 20, 2025 2:56 PM
Kesari Chapter 2: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई की और दूसरे दिन भी मूवी डबल डिजिट में कमाई करने में नाकाम रही. फिल्म को समीक्षकों से काफी तारीफ मिली. अब फिल्म को बॉलीवुड स्टार्स का सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. मूवी की तारीफ विक्की कौशल, राणा दग्गुबाती, फराह खान, इब्राहिम अली खान, सुनील शेट्टी, रमेश तौरानी, सनी कौशल, कैटरीना कैफ ने की. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का भी नाम जुड़ गया है.
केसरी चैप्टर 2 की तारीफ वरण धवन ने की
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने एक ऐसे निडर वकील का किरदार निभाया है, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड की पीछे की सच्चाई लाने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से कानूनी लड़ाई लड़ी. इसमें आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले के रोल में दिखे, जबकि अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई. वरुण धवन ने फिल्म अक्षय और अनन्या की एक झलक शेयर की और इसे एक शक्तिशाली फिल्म बताया. एक्टर ने लिखा, “थिएटर में देखकर बहुत अच्छा लगा. बधाई हो @bindraamritpal #karan @ananyapanday, तुम बहुत अच्छी लगीं. माधवन सर आपको देखना शानदार रहा और अक्षय कुमार — आपकी मेहनत और जुनून स्क्रीन पर साफ दिखा.” साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद आया.
वरुण धवन की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी दिखेंगी. इसके अलावा एक्टर शशांक खेतान की ओर से निर्देशित फिल्म में दिखेंगे, जिसमें मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार में दिखेंगे. ये मूवी इसी साल 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.