Kesari Chapter 2: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2, इन हिट फिल्मों के सामने हुई फेल, नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हालिया रिलीज केसरी 2 ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर महज 46.10 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 77 करोड़ तक अपने खाते में डाल लिए है. कोर्ट रूम ड्रामा को जिस तरह का क्रिटिक्स और ऑडियंस रिव्यू मिला था, उस हिसाब से इसकी कमाई नहीं हो पाई और यह धीरे-धीरे सुस्त हो रही है. आइये जानते हैं मूवी किन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई.

By Ashish Lata | April 25, 2025 12:45 PM
an image

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. बावजूद इसकी कमाई काफी सुस्त रही. मूवी ने पिछले एक हफ्ते में भारत में 46.10 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 77 करोड़ तक गया. पीरियड ड्रामा सूर्यवंशी, स्काई फोर्स, राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों को पछाड़ने में विफल रही.

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई केसरी चैप्टर 2

बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक अक्षय कुमार काफी वक्त से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उनकी मूवीज या तो फ्लॉप हो रही है, या फिर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. केसरी 2 ने अपने पहले हफ्ते में 46.10 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन यह सूर्यवंशी (120.66 करोड़ रुपए), स्काई फोर्स (86.5 करोड़ रुपए), राम सेतु (66.30 करोड़ रुपए), सम्राट पृथ्वीराज (55.05 करोड़ रुपए) और बच्चन पांडे (48.65 करोड़ रुपए) की शुरुआती हफ्ते की कमाई से काफी पीछे है.

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार

इसके अलावा केसरी 2 ने सरफिरा (18.75 करोड़ रुपये), सेल्फी (14.68 करोड़ रुपये) और खेल खेल में (19.35 करोड़ रुपये) जैसी हालिया निराशाजनक फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया. अक्षय अगली बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, जहां वे रितेश देशमुख, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन जैसे अपने पुराने दोस्तों के साथ काम करेंगे. वे परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version